Last Updated:
Vivek Oberoi On Ramayana Fee: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर जबरदस्त बज बन हुआ है. भारी भरकम बजट में बन रही इस बजट में सितारों को फौज है, जिन्हें तगड़ी फीस भी मिल रही है. फिल्म विवेक ओबेरॉय नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें अच्छी फीस मिल रही हैं. लेकिन वह इस फिल्म से मिलने वाली फीस के एक पैसा अपने पास नहीं रखने वाले. इस पैसे से वह एक बड़ा काम करने वाले हैं. वो क्या काम है, चलिए बताते हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के नेकदिल एक्टर विवेक ओबेरॉय ने रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं. निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म में वह विभीषण यानी रावण के भाई का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के लिए उन्हें अच्छी खासी फीस भी मिल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फीस का वो एक पैसा भी अपने पास नहीं रखने वाले हैं.

विवेक ओबेरॉय एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं और नेकी के काम अकसर किया करते हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह ‘रामायणम्’ से मिलने वाली फीस का एक रुपया भी अपने पास नहीं रखेंगे. फोटो साभार- @vivekoberoi/Instagram

बातचीत में विवेक ने कहा, ‘मैंने प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से कहा कि मुझे इस फिल्म के लिए एक पैसा नहीं चाहिए. मैं इस रकम को बच्चों के कैंसर इलाज के लिए डोनेट करना चाहता हूं. मुझे उनका विजन बहुत पसंद आया, क्योंकि मुझे लगता है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर ले जाएगी.’ फोटो साभार- @vivekoberoi/Instagram

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक जड़ों को दुनिया तक पहुंचाने वाली एक कोशिश है. उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि रामायण ऐतिहासिक हैऔर इस पर काम करना मेरे लिए गर्व की बात है. ‘ फोटो साभार- @vivekoberoi/Instagram

उन्होंने कहा कि नितेश और नमित जिस पैमाने पर यह बना रहे हैं, वह अभूतपूर्व है. यह भारत की ओर से हॉलीवुड की एपिक फिल्मों को जवाब देगा.’ फोटो साभार- @vivekoberoi/Instagram

उन्होंने बताया कि फिल्म की टीम के साथ शूटिंग बेहद सुखद अनुभव रहा. विवेक ने कहा- ‘मैंने यश, रकुल, साई पल्लवी और रणबीर कपूर जैसे शानदार कलाकारों के साथ काम किया. अभी कुछ दिन की शूटिंग बाकी है.’ फोटो साभार- @vivekoberoi/Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण: पार्ट वन की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है और अब फिल्म की एडिटिंग लॉक हो चुकी है. मेकर्स अगले 300 दिनों तक VFX पर फोकस करने वाले हैं. फोटो साभार- @vivekoberoi/Instagram

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में होंगे. वहीं, काजल अग्रवाल मंदोदरी और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी. रामायण पार्ट 1 दीवाली 2026 और पार्ट 2 दीवाली 2027 में रिलीज होगी. फोटो साभार- @vivekoberoi/Instagram
![]()











