Last Updated:
Thamma Movie box office collection day 9: आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर दनादन नोट छाप रही है. 8वें दिन ही मूवी ने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी. जानिए अब तक यह मूवी कितने करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं, जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है. पहले हफ्ते मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. अब दूसरे हफ्ते में कमाई 100 करोड़ के पार हो चुकी है. जानिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने भारत में अब तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
‘थामा’ ने अपने रिलीज के 8वें दिन यानी मंगलवार को 5.75 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि सोमवार को इसने 4.3 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने अब तक वीकडेज पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब देखना यह होगा कि अपने पूरे थिएट्रिकल रन के दौरान कितनी कमाई करती है. ‘थामा’ पहले ही अपने फ्रेंचाइज की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
आदित्य सरपोतदार ने किया डायरेक्शन
बताते चलें कि आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फ्रेंचाइजी में ‘स्त्री’ (2018) ने अपने लाइफटाइम रन में 129.83 करोड़ की कमाई की थी, जबकि ‘स्त्री 2’ (2024) ने 597.99 करोड़ कमाए. इस फ्रेंचाइज की बाकी फिल्मों में भेड़िया’ (2022) ने 68.99 करोड़ और ‘मुंज्या’ (2024) ने भारत में अपने थिएट्रिकल रन के दौरान 101.60 करोड़ की कमाई की थी.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
![]()










