Last Updated:
सोनाक्षी सिन्हा ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में बताया कि वह ट्रोलर्स को कैसे हैंडल करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह अक्सर ऐसे कमेंट्स को नजरअंदाज करती हैं, लेकिन जब कोई हद पार करता है, तब वह करारा जवाब देती हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करती हैं. लेकिन कई बार वह ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर देती हैं. हाल ही में ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो में सोनाक्षी सिन्हा पहुंचीं. उन्होंने खुलकर बताया कि वह ट्रोल्स से कैसे निपटती हैं और कभी-कभी रिएक्ट क्यों नहीं करती हैं.
यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा को किया ट्रोल
ट्विंकल खन्ना ने ट्रोल्स को संभालने में सोनाक्षी सिन्हा को प्रो कहा. इसके बाद उन्होंने एक मजेदार गेम सेगमेंट शुरू किया, जिसमें सोशल मीडिया कमेंट्स पढ़े गए. एक ट्रोल ने सोनाक्षी के आउटफिट का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह कुछ ऐसा दिख रहा है, जैसे उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की अलमारी से लिया हो. सोनाक्षी ने पलटकर जवाब दिया, ‘यह जानबूझकर किया है’.
सोनाक्षी सिन्हा ने दिए मजेदार जवाब
एक अन्य यूजर ने कहा कि उनके इंस्टाग्राम कैप्शन उनकी फिल्मों से भी ज्यादा मजेदार होते हैं, जिस पर सोनाक्षी ने शरारती अंदाज में जवाब दिया, ‘शायद इसलिए कि मैं एक हाजिरजवाबी हूं.’ एक और कमेंट पढ़ा गया जिसमें यूजर ने लिखा कि आंटी कहने पर सोनाक्षी सिन्हा ने उसे ब्लॉक कर दिया. यह सुनकर एक्ट्रेस जोर से हंस पड़ीं और कहा, ‘मैं तुम्हें अनब्लॉक कर दूंगी, ताकि फिर से ब्लॉक कर सकूं.’
2010 में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू किया करियर
बताते चलें कि सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘राउडी राठौर’, ‘दबंग 2′,’ दबंग 3′, ‘एक्शन जैक्सन’ और ;सन ऑफ सरदार’ जैसी मूवीज में काम किया. अब सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द जटाधारा फिल्म में नजर आएंगी. यह मूवी 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
![]()











