Last Updated:
Mamata Kulkarni U-Turn On Dawood Ibrahim Innocent Comment: ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन के लिए कहा कि वो आतंकवादी नहीं है. बयान पर बवाल हुआ तो किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने क्या कहा चलिए बताते हैं…
ममता कुलकर्णी का यूटर्न, दी सफाई
दरअसल, ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं था, उन्होंने बम ब्लास्ट नहीं किया. वो टेररिस्ट नहीं हैं. उन्होंने मुंबई में कभी ब्लास्ट नहीं किया. हालांकि, ममता ने ये भी साफ किया कि वह दाऊद से कभी नहीं मिलीं. इस बयान पर वह घिरी तो उन्होंने सफाई दी.
‘दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं विक्की के लिए कहीं ये बातें’
उन्होंने सफाई में कहा कि मानें दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं बल्कि विक्की गोस्वामी के लिए ये सब कहा था. किसी रिपोर्टर ने सवाल दाऊद इब्राहिम से संबंधों को लेकर पूछा था. इस पर मैंने बोला था कि दाऊद से मैं कभी नहीं मिली हूं. मैं जिसके संपर्क में थी, वह देश विरोधी नहीं है. उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं कराया है. वह आतंकी नहीं है.
‘विक्की गोस्वामी ना आतंकी है, न देश विरोधी’
ममता कुलकर्णी के मुताबिक, सवाल दाऊद इब्राहिम पर हो रहा था और मैंने उससे जोड़कर बोला था. कुछ लोग पूरी बात को समझे बिना मेरे इस बयान को दाऊद इब्राहिम से जोड़ रहे हैं, जबकि मैंने यह कहा था कि दाऊद इब्राहिम से मैं कभी नहीं मिली और न इसके संपर्क में रही. उसकी और दाऊद की कोई तुलना नहीं हो सकती. यह बात मैंने विक्की गोस्वामी के लिए कही थी. विक्की गोस्वामी न आतंकी है, न देश विरोधी और न ही उसने कोई ब्लास्ट कराया है.
ममता ने आरोपों से किया हमेशा इनकार
बता दें कि 1990 के अंत में अचानक गायब हो गईं. 2016 में केन्या में ड्रग्स तस्करी के एक केस में उनका नाम आया, जब उनके कथित पति विक्रम गोस्वामी (विक्की) को गिरफ्तार किया गया. उस वक्त दाऊद का नाम भी जोड़ा गया, क्योंकि विक्की पर छोटा राजन और दाऊद गैंग के बीच रंजिश के आरोप थे. ममता ने हमेशा इन आरोपों से इंकार किया. 2025 के कुंभ मेले से पहले वह भारत लौटी. उनके मुताबिक, 12 साल तक उन्होंने तपस्या की. कुंभ मेले में उन्होंने संन्यास ले लिया और ‘माई ममता नंद गिरी’ नाम से आध्यात्मिक जीवन अपना लिया.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
![]()












