Last Updated:
साल 2018 में बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने अपने बोल्ड कॉन्सेप्ट से सोसाइटी में तहलका मचा दिया था. फिल्म को लेकर हर तरफ काफी चर्चाएं हुई थीं, लेकिन जब ये सिनेमाघरों में आई तो बंपर कमाई हुई. बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के साथ ही फिल्म कई अवॉर्ड्स भी उड़ा ले गई थी.
साल 2018 की इस फिल्म की शानदार कॉमेडी, कमाल की एक्टिंग ने दर्शकों पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ा था. ये उस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी. फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था. इसने कुल 27 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे जिनमें 2 नेशनल अवॉर्ड भी शामिल थे.

ये फिल्म ‘बधाई हो’ है. आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ लेट प्रेग्नेंसी पर आधारित है. इस फिल्म में नीना गुप्ता ‘बुढ़ापे’ में मां बनती हैं और फिल्म में इसके इर्द-गिर्द बुनी गई है. ‘बधाई हो’ लेट प्रेग्नेंसी के स्टिग्मा पर बेस्ड है.

इस फिल्म में शानदार कलाकारों की एक पूरी टोली नजर आई थी. मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 29 करोड़ की लागत से बनी थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 220 करोड़ का बिजनेस किया था.

IMDb के अनुसार, इस फिल्म ने कुल 27 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे जिनमें दो नेशनल अवॉर्ड्स भी शामिल थे. फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी और इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं एक्ट्रेस सुरेखा सिखड़ी ने भी नेशनल अवॉर्ड जीता था.

ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राजी से टकराई थी. बड़े स्टार्स और भारी-भरकम प्रमोशन के बावजूद ‘बधाई हो’ आलिया और विक्की की फिल्म ‘राजी’ पर भारी पड़ी थी.

Sacnilk के अनुसार, ‘बधाई हो’ ने भारत में कुल 176 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की, जबकि ‘राजी’’ ने कुल 158 करोड़ रुपए की कमाई की.IMDb पर, ‘बधाई हो’ ने 7.9 की ठोस रेटिंग के साथ चमकना जारी रखा, जबकि ‘राज़ी’ की मजबूत 7.7 रेटिंग है.

जो लोग इसे मिस कर गए हैं, ‘बधाई हो’ अब JioHotstar पर स्ट्रीमिंग हो रही है. यह फिल्म, हास्य, दिल और पारिवारिक ड्रामा का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

फिल्म ने सामाजिक टैबू पर बखूबी तंज कसा था. कॉमेडी के साथ एक बेहतरीन स्टोरी पेश की गई थी जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. इस फिल्म ने नीना गुप्ता ने पर्दे पर दमदार कमबैक किया.
![]()












