सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद सोनभद्र में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने जानकारी दी कि इस अवसर पर “सरदार/150 एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में एकता, स्वावलंबन और स्वदेशी भावना को समर्पित कई आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रमों की शुरुआत यूनिटी मार्च (पदयात्रा) से होगी, जिसका शुभारंभ पटेल प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया जाएगा। इस पदयात्रा का नेतृत्व सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यगण करेंगे। यात्रा सुबह 8 बजे डायट परिसर उरमौरा से प्रारंभ होकर बढ़ौली चौराहा, तहसील गेट होते हुए पुनः डायट परिसर में समाप्त होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस यात्रा में राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि, स्वयंसेवक, एनएसएस, एनसीसी, मंगल दल के सदस्य और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। विकासखंड स्तर पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में युवक और महिला मंगल दलों द्वारा यूनिटी मार्च आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही, कलेक्ट्रेट और विकास भवन परिसर में स्वच्छता अभियान, ओडीओपी एवं स्वदेशी मेला, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, तथा सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि माई भारत पोर्टल के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं का पंजीकरण कराते हुए निबंध प्रतियोगिता, पॉडकास्ट, प्रश्नोत्तरी और राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल सरदार पटेल की एकता और समर्पण की भावना को स्मरण कराएगा, बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की प्रेरणा भी जगाएगा।
![]()












