अनपरा/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनपरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा और ₹4000 नकद के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण में अनपरा पुलिस ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर थाना अनपरा पुलिस टीम ने ग्राम ककरी वारफाल के पास से अरुण कुमार पुत्र रामजतन निवासी पूर्वी परासी वार्ड नं. 07, नेहरू नगर, थाना अनपरा, उम्र लगभग 44 वर्ष को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा और ₹4000 नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने उसके खिलाफ मु.अ.सं. 183/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ.नि. संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुसागर, हे.का. कैलाश यादव, हे.का. विजय कुमार, का. शिवराज शामिल रहे। अनपरा पुलिस की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
![]()











