Last Updated:
कन्नड़ राज्योत्सव के मौके पर ‘कांतारा चैप्टर वन’ की टीम एक खास तोहफा दे रही है. 31 अक्टूबर से इस फिल्म के टिकट के दाम कम किए जा रहे हैं. मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर्स में इस फिल्म के टिकट का प्राइज घट जाएगा.
नई दिल्ली: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर वन’ के फैंस के लिए एक नए बंपर ऑफर का ऐलान किया गया है. कन्नड़ राज्योत्सव के दौरान आप कन्नड़ लोगों की शान, ‘कांतारा चैप्टर वन’ फिल्म के टिकट कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह ऑफर अन्ना होम्बले ने दिया गया है. यह सिर्फ सिंगल थिएटर्स तक ही सीमित नहीं है. यह ऑफर मल्टीप्लेक्स में भी उपलब्ध है.
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर वन’ का प्रोडक्शन हाउस होम्बले एक खास तोहफा दे रहा है. यह ऑफर कन्नड़ राज्योत्सव से एक दिन पहले सामने आया. जो दर्शक फिल्म कांतारा चैप्टर वन देखना चाहते हैं, वे कम कीमत पर टिकट खरीदकर फिल्म देख सकते हैं. फिल्म ‘कांतारा चैप्टर वन’ के टिकट के दाम बहुत ज्यादा थे. 2 अक्टूबर को जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसके टिकट के दाम हजारों रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि, सिंगल थिएटर में टिकट की कीमत एक तय स्तर पर थी. इसलिए लोग फिल्म देखने से हिचकिचाते नहीं हैं. यही वजह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हालांकि, अब इस फिल्म के टिकट की कीमत कम कर दी गई है.
टिकटों की नई कीमतें
फिल्म कांतारा की नई कीमत 31 अक्टूबर से लागू होगी. सिंगल स्क्रीन पर दर्शक इसे 99 रुपये में देख सकेंगे और मल्टीप्लेक्स पर देखने के लिए 150 रुपये की टिकट खरीदनी पड़ेगी. होम्बले संगठन ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. संगठन ने यह भी दावा किया कि यह कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर कन्नड़ लोगों के लिए एक उपहार है. ‘कांतारा चैप्टर वन’ को पहले दिन देश भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, जिसने दुनिया भर में 818 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










