Last Updated:
Amitabh Bachchan KBC 17: शो की शुरुआत कंटेस्टेंट परिमा के साथ हुई, जो 5 लाख जीतने में सफल रहीं. जब दूसरी कंटेस्टेंट स्नेहा किशोर कापुरे हॉटसीट पर बैठीं, तो माहौल काफी इमोशनल हो गया. अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट के आंसू पोछने पड़ गए.
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 30 अक्टूबर के एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट परिमा के साथ हुई. वे 5 लाख रुपये जीतकर लौंटी. फिर हॉटसीट पर महाराष्ट्र की स्नेहा किशोर कापुरे को बैठने का मौका मिला, लेकिन उससे पहले शो का माहौल काफी इमोशनल हो गया. अमिताभ बच्चन ने खेल की शुरुआत में पहली कंटेस्टेंट परिमा से आठवां सवाल पूछा, जिसका उन्होंने आसानी से जवाब दिया. उन्होंने 9वें सवाल पर लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. सवाल है- ‘मेसोपोटामिया की प्राचीन भूमि अब अधिकांश रूप से किस वर्तमान देश में स्थित है?’ विकल्प हैं-
A. चीन
B. भारत
C. मिस्त्र
D. इराक
दर्शकों ने सबसे ज्यादा विकल्प डी. ईराक को वोट दिया. कटेस्टेंट परिमा दर्शकों के साथ गईं जो सही साबित हुआ. कंटेस्टेंट ने 5 लाख रुपये के 10वें सवाल का आसानी से जवाब दिया. सवाल है- ‘सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन और उमर याघी ने किस छिद्रयुक्त पदार्थ के विकास के लिए 2025 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार जीता?’ विकल्प है-
A. मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क
B. सिलिकन ट्रांजिस्टर
C. डायमंड लैटिस
D. जिओलाइट्स
कंटेस्टेंट ने केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, इसलिए उन्हें इस कठिन सवाल का जवाब देने में मुश्किल नहीं हुई. उन्होंने ए. मैटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क को चुना, जो सही साबित हुआ. उन्होंने 7.50 लाख रुपये के 11वें सवाल पर लाइफ लाइन ‘संकेत सूचक’ और ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. सवाल है- ‘भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु किस उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है?’ विकल्प हैं-
A. केरल
B. बंबई
C. कलकत्ता
D. मद्रास
दर्शकों ने सबसे ज्यादा विकल्प डी. मद्रास को वोट दिया. कंटेस्टेंट दर्शकों के साथ गईं, जो गलत साबित हुआ. विकल्प सी. ‘कलकता’ इसका सही जवाब है. 5 लाख रुपये जीतकर घर लौटीं. फास्टेंट फिंगर राउंड के बाद स्नेहा किशोर कापुरे ने सबसे तेज जवाब दिया. वे हॉटसीट पर बैठने से पहले जमीन पर बैठकर रोने लगीं. अमिताभ बच्चन ने उन्हें उठाया और हॉटसीट पर बैठाया.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










