भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ पूरी दुनिया ने भारतीय टीम के कभी हार न मानने वाले जज्बे को सलाम कर रही है। सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई सचिव समेत कई लोगों ने महिला टीम को बधाई दी।
इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर बधाई दी। उन्होंने लिखा “फैब्युलस विक्ट्री! जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने शानदार नेतृत्व किया। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी से खेल को जीवित रखा। तिरंगा यूं ही लहराता रहे। वहीं, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हमारी महिलाएं सच्चे अर्थों में सशक्त हैं। उनका समर्पण, दृढ़ निश्चय और कभी हार न मानने वाला रवैया आज दिखा है। उम्मीद है कि यह जीत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि यह जीत केवल मैदान की नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।
युवराज सिंह ने जीत को बताया ऐतिहासिक
महिला विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की शानदार जीत पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने लिखा “कुछ जीतें स्कोरबोर्ड के आंकड़ों से परे होती हैं। यह उन्हीं में से एक थी। दबाव में रहते हुए हरमनप्रीत ने सच्चे लीडर की तरह शांत और आत्मविश्वास से खेला, जबकि जेमिमा ने फोकस और जुनून से करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।” युवराज ने आगे कहा कि यह साझेदारी आपसी भरोसे और टीम के मूल्यों पर आधारित थी। उन्होंने इसे “ऐतिहासिक सेमीफाइनल जीत” करार दिया और फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं।
हर्ष गोयनका ने भी दी बधाई
उद्यमी और आरपीजी समूह के मुखिया हर्ष गोयनका ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि शुरुआती झटकों के बाद जेमिमा और हरमनप्रीत की शानदार साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई। उन्होंने लिखा, “दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को हराकर भारत ने जो कमाल किया है, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है।”
ये भी पढ़ें- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जेमिमा का शानदार शतक
केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन बोले शानदार प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, ‘339 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करना – महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य – युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से संभव हुआ। जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत का उल्लेख करते हुए मुरुगन ने कहा कि पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हमारी महिला टीम को विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया है! ये भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।
हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारत ने रचा इतिहास- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑस्ट्रेलिया पर मिली भारत की शानदार जीत पर खुशी जताई। एसोसिएशन ने टीम इंडिया की “फाइनल बाउंड” उपलब्धि को देश के लिए गर्व का क्षण बताया। जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 127 रन और हरमनप्रीत कौर की 89 रन की कप्तानी पारी की प्रशंसा की गई। भारत अब 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से फाइनल खेलेगा।
जेमिमा और ऋचा घोष बंगाल का गर्व- अग्निमित्रा पॉल
अग्निमित्रा पॉल ने भारतीय महिला टीम की फाइनल में एंट्री को ‘नारी शक्ति की वापसी’ बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पॉल ने जेमिमा रोड्रिग्स और बंगाल की ऋचा घोष को विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अब बस एक कदम दूर है चैंपियन बनने से।
यह भारत के लिए गर्व का पल- गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारत की ‘ब्लू ब्रिगेड’ ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर देश का मान बढ़ाया है। गडकरी ने टीम के हौसले और जज्बे को सलाम करते हुए फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, खेल मंत्री ने भी महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि ये है भारत की नारी शक्ति।
ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत-जेमिमा की जोड़ी चमकी, भारत के लिए महिला विश्व कप के नॉकआउट में की सबसे बड़ी साझेदारी
इस साझेदारी ने पलट दिया मैच
जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत की राह दिखाई। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। जैसे ही भारत ने विजयी चौका लगाया, जेमिमा भावुक हो गईं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनके विजयी अभियान को रोक दिया।
अब भारत का सामना रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। देशभर में इस मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय महिला टीम इस बार विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम करेगी।











