Last Updated:
मलाइका अरोड़ा मुंबई के MMRDA ग्राउंड्स में Enrique Iglesias के कॉन्सर्ट में मिस्ट्री मैन संग दिखीं.अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद नए रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है. 52 साल की मलाइका का वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार किसी रियलिटी शो या फैशन वॉक के लिए नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो के चलते. शनिवार रात मुंबई के MMRDA ग्राउंड्स में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एन्क्रिक इग्लेसियस (Enrique Iglesias) के कॉन्सर्ट में मलाइका को स्पॉट किया गया, जहां वे एक ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ मस्ती करती नजर आईं.
कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका किसी अनजान शख्स के साथ डांस और बातचीत करती दिख रही हैं. इस वीडियो के सामने आते ही रेडिट और इंस्टाग्राम पर फैंस के बीच चर्चा छिड़ गई कि क्या मलाइका ने अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है?
कॉन्सर्ट में मलाइका का ग्लैमरस लुक
मलाइका ने व्हाइट फिटेड टैंक टॉप में नजर आईं. इसे उन्होंने ब्राउन ट्राउजर्स और स्लीक व्हाइट बेल्ट के साथ पेयर किया, गोल्डन बैंगल्स, डेलिकेट गोल्ड चेन और मिनिमल मेकअप के साथ लंबे ऑबर्न हेयर्स खुलें छोड़कर वे स्टनिंग लग रही थीं. ऑडियंस में खड़ी मलाइका एनरिक के हिट्स पर क्लैप करतीं, हाथ हिलातीं और स्टेज की तरफ फ्लाइंग किस करती नजर आईं.
View this post on Instagram
![]()










