लखनऊ/एबीएन न्यूज। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि अब भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर ही दम लिया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा हिंदू राष्ट्र संकल्प यात्रा के दौरान की, जो शनिवार सुबह लखनऊ से रवाना होकर रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पहुंची।
प्रयागराज में आयोजित ऐतिहासिक सभा में गोपाल राय ने कहा कि “जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता, तब तक यह यात्रा और आंदोलन अविराम जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि लव जिहाद, धर्मांतरण और हिंदू विरोधी शक्तियों के खिलाफ अब निर्णायक संघर्ष होगा।
गोपाल राय ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि हजारों वर्षों से हिंदू समाज ने अत्याचार और अन्याय को सहा है, लेकिन अब हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। “हमारी सनातन संस्कृति और अस्मिता को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं, मगर अब हर हिंदू को अपने धर्म और राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए खड़ा होना होगा,” उन्होंने कहा।

सभा में मौजूद युवाओं और समर्थकों से उन्होंने आह्वान किया कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति या संगठन के लिए नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और भारतीय अस्मिता की पुनर्स्थापना के लिए है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान ने कहा कि “लव जिहाद और धर्मांतरण राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव के लिए गंभीर खतरा हैं। यह सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक अस्तित्व का भी सवाल है।” उन्होंने बताया कि परिषद देशभर के साधु-संतों और जागरूक नागरिकों के सहयोग से इस अभियान को आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के धर्मांतरण को समाज में स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे अस्थिरता और वैमनस्य फैल सकता है। “हिंदू समाज की एकता, करुणा और संस्कृति का संदेश पूरे देश तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा जारी रहेगी,” उन्होंने कहा।
यात्रा के दौरान हिमांशु धवल, कुशाग्र अग्रवाल, ओम प्रकाश कश्यप, पंकज सिंह, जफर नकवी, दीपक यादव, राजेश मौर्या, डॉक्टर रमापति त्रिपाठी, अंजनी पांडेय ‘महाराज’, बॉबी केशरवानी, पवन पांडेय, आशीष केसरवानी, संजय पांडेय, श्यामबाबू पांडेय, चंद्रप्रकाश पांडेय और राजीव पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
![]()












