Last Updated:
आज बॉलीवुड के उस एक्टर का बर्थडे है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस से सुर्खियां बटोरीं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की आजतक एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है, लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर रत्ती भर भी असर नहीं पड़ा. ये एक्टर मिलिंद सोमन है.
मिलिंद सोमन का जन्म 4 नवंबर 1965 को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुआ था. बचपन में मिलिंद सोमन के पिता ने उन्हें आरएसएस में भर्ती कर दिया था. बाद में एक्टर ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. आज एक्टर अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

सोमन अपने फिटनेस रूटीन के लिए भी जाने जाते हैं, जो न केवल बेहद सरल बल्कि फैंस को प्रेरित करने वाला भी होता है, सोमन कई इंटरव्यू में अपने फिटनेस मंत्रा का जिक्र कर चुके हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

अभिनेता सिंपल नाश्ता, चाय-कॉफी से परहेज, व्यायाम, योग-ध्यान पर फोकस और तेल वाली चीजों से दूर रहते हैं और यही उनके ‘स्वास्थ्य ही धन है’ के मंत्र का आधार है. एक इंटरव्यू में मिलिंद ने बताया था कि वह प्रकृति से प्रेरित अनोखे वर्कआउट करते हैं, जो 15-20 मिनट में ही उन्हें पूरे दिन की ऊर्जा से भर देते हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

मिलिंद कभी खुली छत पर बारिश में व्यायाम करते तो कभी पहाड़ों पर चढ़ते और कई किलोमीटर साइकिल चलाते भी नजर आते हैं. खास बात है कि मिलिंद फिक्स्ड शेड्यूल फॉलो नहीं करते, बल्कि मौसम, जगह और मूड के हिसाब से एक्सरसाइज बदलते रहते हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

वह अक्सर रनिंग करते नजर आते हैं. स्टॉकहोम के जंगलों में 20,000 स्टेप्स या स्विस आल्प्स में ट्रेकिंग. उनका मानना है कि रनिंग सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, एक खास तरह का ध्यान है. अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने रनिंग सैंडल पहनकर 80 किमी साइकिलिंग की थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

मिलिंद सोमन को 1995 में एक गाने से पहचान मिली थी. उन्हें अलिशा चिनई के म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ से रातोंरात दर्शकों के बीच पहचान मिली थी. इस म्यूजिक वीडियो में अपने लुक से मिलिंद सोमन ने सबका मन मोह लिया था. वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे डैशिंग एक्टर्स में से एक हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

मिलिंद सोमन ने 16 दिसंबर, अग्नि, वर्षा, कठपुतली,वैली ऑफ फ्लॉवर्स जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन 29 सालों में एक्टर की एक भी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई. मिलिंद सोमन अपने दम पर आजतक एक भी फिल्म हिट नहीं करा पाए हैं. उन्हें म्यूजिक वीडियो और मॉडलिंग से बेशुमार पॉपुलैरिटी मिली है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

एक्टर ने पहली शादी फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से की थी. उनकी मुलाकात साल 2006 में फिल्म ‘वैली ऑफ फ्लॉवर्स’ के सेट पर हुई थी. कपल ने 2006 में शादी भी कर ली थी, लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

एक्टर ने फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर धाम जमाई. वो कई वेब सीरीज का हिस्सा रहे. उन्होंने ‘पौरषपुर’, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ जैसी सीरीज से पर्दे पर धाक जमाने वाले मिलिंद सोमन 59 की उम्र में 30 जैसे दिखते हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)

एक्टर ने वेब सीरीज ‘पौरषपुर’ के प्रीमियर पर फैंस के सामने सेल्फी के लिए शर्त रखते हैं. वो किसी भी फैन को बिना पुशअप कराए सेल्फी नहीं देते हैं. महिला हो या पुरुष वो किसी को भी बिना पुशअप कराए सेल्फी नहीं देते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम milindrunning)
![]()











