Last Updated:
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ अब क्रिसमस 2025 पर रिलीज होगी. अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ से बॉक्स ऑफिस क्लैश तय है. चलिए दोनों फिल्मों के बारे में बताते हैं.
पिछली दिवाली कार्तिक आर्यन के लिए सुपरहिट रही थी. तब ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 3’ से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. अब एक बार फिर कार्तिक आर्यन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. साथ ही एक बड़ा पंगा भी उन्होंने मोल ले लिया है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है. अब ये क्रिसमस 2025 के लिए शेड्यूल हुई है. अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म इक्कीस भी सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
फिलहाल ‘मैं मेरी पत्नी और वो’ के बाद एक बार फिर अनन्या पांडे के साथ लौट रहे कार्तिक आर्यन के लिए उनके दर्शक काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अपनी पिछली फिल्म में भी इस ऑन स्क्रीन जोड़ी ने अपनी सिज़लिंग केमिस्ट्री से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था.
कब रिलीज होगी कार्तिक-अनन्या पांडे की फिल्म
सोमवार को कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्टर के साथ ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान किया. कार्तिक ने लिखा, ” मैं एक बार फिर आ रहा हूं. इस बार क्रिसमस 25 दिसंबर को.” पोस्टर में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे दोनों दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
![]()













