Last Updated:
साल 1999 में सिनेमाघरों में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म में 25 से ज्यादा एक्टर्स ने काम किया था. फिल्म में हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह गए सतीश शाह भी नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान जो कि करिश्मा कपूर के अपोजिट नजर आए थे, उनसे एक बड़ी गलती हो गई थी.
नई दिल्ली. एक समय था, जब सूरज बड़जात्या सिर्फ फिल्में नहीं बनाते थे, बल्कि वे अपनी कहानियों से भारतीय संस्कृति का जश्न भी मनाते थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा को ऐसी कई फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शक आज भी उसी उत्साह से देखते हैं. उन्हीं में से एक है फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’.
आज ही के दिन यानी 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’. इस पारिवारिक फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म में
परिवार की जड़ों, रिश्तों की मिठास और साथ जीने की ताकत को बड़े पर्दे पर जीवंत किया था. रिलीज के बाद इस फिल्म ने उस साल ताबड़तोड़ कमाई भी की थी. इसी के साथ फिल्म ने मंगलवार को अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं.
26 साल पहले दी थी सिनेमाघरों में दस्तक
इस मौके पर राजश्री फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पुरानी यादों को फिर से ताजा किया है. उन्होंने फिल्म के सीन का एक मोंटाज वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के 26 साल पूरे हो गए हैं. हर सीन हमें सिखाता है कि सच्ची खुशी तो साथ निभाने में छिपी है. आपका पसंदीदा पारिवारिक पल कौन-सा है? राजश्री की इस पोस्ट को देखकर फैंस पुरानी यादों में डूब गए हैं. कई लोग कमेंट सेक्शन में फिल्म के अपने पसंदीदा पलों को याद कर रहे हैं. फिल्म को राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज किया गया था. इसका लेखन और निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट भी कमाल की थी.

1995 में फिल्म ने मचाया था तहलका
सैफ अली खान से हुई थी बड़ी गलती
फिल्म में सैफ अली खान अपने रोल को लेकर काफी घबराए हुए थे. इस बात का खुलासा खुद सूरज बड़जात्या ने अपने इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि ‘हम साथ साथ हैं’ का गाना ‘सुनो जी दुल्हन’ की शूटिंग के दौरान सैफ बार-बार अटक रहे थे. वह शूट ही नहीं कर पा रहे थे.फिर एक्टर की एक्स- वाइफ अमृता सिंह ने उन्हें बताया कि वह रात-रातभर सोते ही नहीं,स्क्रिप्ट को लेकर तैयारी करते हैं रातों को सोते नहीं है, तब उन्होंने एक्टर को नींद की गोली देने की सलाह दी थी ताकि वह आराम से रात में सो पाए.
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर की चुलबुली अदाएं, सैफ अली खान का चार्म, तब्बू का अंदाज, सोनाली बेंद्रे की मुस्कान और मोहनीश बहल का मजबूत किरदार था. साथ ही नीलम, महेश ठाकुर, रीमा लागू और आलोक नाथ जैसे अनुभवी कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डाल दी थी.फिल्म के गाने, संगीत और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं. इसके कई गाने जैसे ‘मैय्या यशोदा’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘पहला पहला प्यार है’ आज भी शादी-ब्याह और फैमिली फंक्शन में बजते हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()










