लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर निरंतर सुधारात्मक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने आज मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नीतू और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबंधक पावस यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लखनऊ जंक्शन और गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पोर्टिको, सर्कुलेटिंग एरिया, कॉनकोर्स एरिया, सेकंड क्लास व उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, टीटी लॉबी और प्लेटफार्म संख्या 6 पर कैब-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर आरएलडीए के मुख्य परियोजना प्रबंधक पावस यादव ने लखनऊ जंक्शन और उत्तर रेलवे स्टेशन के एकीकृत पुनर्विकास कार्य की विस्तृत प्रस्तुति दी।

निरीक्षण के अगले चरण में अपर महाप्रबंधक गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रथम प्रवेश द्वार के फ्लाईओवर, एयर कॉनकोर्स, द्वितीय इंट्री सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग और सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रहे रिटेल ब्लॉक और वाणिज्यिक ब्लॉक की आधारभूत संरचनाओं की प्रगति भी देखी।

अपर महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, वाणिज्य प्रबंधक, सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, परिचालन प्रबंधक, विद्युत इंजीनियर, संरक्षा अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, स्टेशन निदेशक समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()











