लखनऊ/एबीएन न्यूज। जिला प्रशिक्षण केंद्र ऐशबाग, लखनऊ में चल रही भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय स्तरीय ओपन यूनिट रैली में रविवार देर शाम भव्य कैंप फायर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस पाँच दिवसीय रैली में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 142 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं यूनिट लीडर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के संचालन एवं दिशा-निर्देशन की जिम्मेदारी श्रीमती बिमला खाती, लीडर्स ऑफ द कोर्स, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली) ने निभाई।

कैंप फायर समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर रेलवे, पूर्वी रेलवे, उत्तर सीमांत (एन.एफ.) रेलवे सहित पूर्वोत्तर रेलवे राज्य के लखनऊ और वाराणसी जिला संघों के प्रतिभागियों ने अपनी कला और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर फूड प्लाजा, पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

मुख्य अतिथि श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि स्काउट एवं गाइड जैसी गतिविधियाँ युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और समाजसेवा की भावना को प्रबल करती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्र निर्माण में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
समारोह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर रमेश चंद्र, मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नीतू, जिला आयुक्त गाइड डॉ. दीक्षा चौधरी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन सहित बड़ी संख्या में स्काउट एवं गाइड के सदस्य और रेलकर्मी उपस्थित रहे।
![]()











