लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अधिकारियों क्लब बंदरिया बाग में आज पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता की अध्यक्षता में मासिक धर्म जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज के निम्न वर्ग की किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी ने उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान होने वाली बीमारियों, संक्रमणों तथा उनके रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने और सही तरीके अपनाने पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की ओर से नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया, जिससे महिलाओं को स्वच्छता अपनाने में सुविधा मिले।

कार्यक्रम में संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती मानसी सिंह, सचिव श्रीमती स्मृति सचान, संयुक्त सचिव श्रीमती अदिति नंदा सहित महिला समिति की अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं। सभी ने इस पहल को महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
![]()












