सोनभद्र/एबीएन न्यूज। देव दीपावली के पावन अवसर पर चोपन स्थित सोन नदी घाट पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। घाट पर दीपों की ज्योति से आलोकित वातावरण में पूजन और भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण संजीव कुमार गौड़, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वगीश कुमार शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान घाट पर दीपों की कतारों से मनोहारी दृश्य उत्पन्न हुआ। गंगा-यमुना के संगम समान इस पवित्र स्थल पर आयोजित आरती में मंत्रोच्चार, शंखनाद और भक्ति संगीत से वातावरण गुंजायमान हो उठा। देव दीपावली की इस भव्य संध्या पर उपस्थित लोगों ने एकता, स्वच्छता और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया।
![]()












