सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मंगलवार को “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025” का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” थीम पर मनाया गया।
समापन समारोह में एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीआईएल) ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (परियोजना एवं योजना) आशुतोष द्विवेदी, सीवीओ अजय कुमार जायसवाल एवं मुख्य वक्ता हिमांशु विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी बी. साईराम ने कहा कि सतर्कता केवल एक विभाग की नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही” वे मूल्य हैं जो संस्थान को मजबूती प्रदान करते हैं।
मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कोल इंडिया देश की शीर्ष 10 लाभ कमाने वाली कंपनियों में है। उन्होंने “कुछ है तुम्हारी, कुछ है हमारी” संदेश के साथ सामूहिक सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “अंतरात्मा की आवाज ही सर्वोच्च सतर्कता है”, साथ ही नारी शक्ति और तकनीकी नवाचार की भूमिका को भी रेखांकित किया।

कार्यक्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न इकाइयों में आयोजित गतिविधियों पर एक वीडियो प्रस्तुति दी गई और एक ई-सतर्कता विशेषांक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता कर्मियों, छात्रों और परियोजनाओं को सम्मानित किया गया। दुधीचुआ क्षेत्र को प्रथम, खड़िया क्षेत्र को द्वितीय और नेहरू शताब्दी चिकित्सालय व निगाही को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समापन समारोह के अंतर्गत “सेवा (SEVA) – स्टे एथिकली विजिलेंट ऑलवेज” विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें हिमांशु विश्नोई ने मूल्यों, नैतिकता और पारदर्शिता पर प्रेरक व्याख्यान दिया।
![]()












