Last Updated:
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ साल 2023 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखाई गई. इसी साल फिल्म को जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाया गया. फिल्म को काफी सराहा गया. लीड रोल निभाने वाले राहुल भट्ट की अदाकारी और अनुराह कश्यप के डायरेक्शन की तारीफें हुईं. 2 साल बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
मुंबई. अनुराग कश्यप की नॉयर थ्रिलर फिल्म ‘केनेडी’ 2 साल के इंतजार के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ‘केनेडी’ का पहला प्रीमियर कान्स 2023 में हुआ था. फिल्म में राहउल भट्ट और सनी लियोनी लीड रोल में हैं. फिल्म के डार्क टोन, शानदार क्राफ्ट और राहुल भट्ट की एक्टिंग के लिए जबरदस्त सराहना मिली थी. इसके बाद यह फिल्म जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी दिखाई गई, जिससे यह अनुराह की सबसे चर्चित फिल्म बन गई.
अनुराग कश्यप की ‘केनेडी’ को लंबे समय से रिलीज का इंतजार करना पड़ रहा था, जो अब पूरा हो चुका है. यह फिल्म 10 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘लेटरबॉक्सड वीडियो स्टोर’ पर रिलीज होगी. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. समस्या यह है कि लेटरबॉक्सड वीडियो स्टोर भारत में लॉन्च नहीं हो रहा है.
लेटरबॉक्सड वीडियो स्टोर की सर्विस सिर्फ चुनिंदा देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में ही उपलब्ध होगी. भारत में रहने वाली ऑडियंस को ऑफियशियली मौका नहीं मिल पाएगा. केनेडी की रेंटल प्राइसिंग का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
कैसी है ‘केनेडी’ की कहानी
‘केनेडी’ का पहला प्रीमियर कान्स 2023 के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में हुआ था. फिल्म की कहानी एक पूर्व पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया गया है, लेकिन वह एक भ्रष्ट सिस्टम के लिए गुप्त रूप से काम करता रहता है. वह नींद नहीं ले पाता और अपराधबोध से परेशान रहता है, और एक हिंसक माहौल में घूमता है जहां वह मोक्ष और धोखे में फर्क नहीं कर पाता.
‘केनेडी’ में सनी लियोनी का किरदार
वहीं, सनी लियोनी फिल्म में चार्ली के किरदार में नजर आएंगी, जिसकी जिंदगी इस अंडरवर्ल्ड में उसके साथ जुड़ जाती है. फिल्म की कहानी और डायरेक्शन को लेकर काफी सराहा गया. भारतीय ऑडियंस इसे कब देख सकेगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










