Last Updated:
Sunny Deol Sridevi Superhit Movies : फिल्म में हीरो-हीरोइन के बीच केमिस्ट्री जितनी अच्छी होगी, मूवी की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी. फिल्म के सींस उतने ही अच्छे होंगे. वैसे तो एक्टर फिल्म साइन करते समय ही डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को बता देते हैं कि वो किस हीरोइन के साथ वह काम नहीं करेंगे. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस के साथ होता है. फिर भी बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसे भी बनीं जिसमें हीरो-हीरोइन एकदूसरे की शक्ल तक नहीं देखते थे. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार और टॉप एक्ट्रेस ने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया पर आपस में बहुत कम बातचीत की. दिलचस्प बात यह है कि इन तीन फिल्मों में से दो फ्लॉप रहीं जबकि एक मूवी सुपरहिट निकली. ये फिल्में कौन सी थीं और वो हीरो-हीरोइन कौन थे, आइये जानते हैं….
किसी भी फिल्म के हिट-सुपरहिट होने के पीछे कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. हीरो-हीरोइन की केमिस्ट्री की खास तौर पर चर्चा की जाती है. केमिस्ट्री जितनी अच्छी होगी, फिल्म उतनी ही अच्छी बनकर तैयार होगी. कई बार हीरो-हीरोइन ने बिना बातचीत किए कई फिल्मों में काम किया. सनी देओल और श्रीदेवी ऐसे ही सितारे थे. दोनों की 1989 में तीन फिल्में एक साल के भीतर रिलीज हुई थीं. इन तीन फिल्मों में से दो फ्लॉप रहीं जबकि तीसरी फिल्म सुपरहिट रही जो सबसे बाद में रिलीज हुई थी. ये फिल्में थीं : जोशीले, निगाहें और चालबाज.

एक्शन हीरो के तौर पर मशहूर सनी देओल और बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी ने चार फिल्मों में साथ में काम किया है. इसमें से तीन फिल्में ‘जोशीले’, ‘निगाहें’ और ‘चालबाज’ एक ही साल में रिलीज हुई थीं. तीनों फिल्में 1989 में सिनेमाघरों में आई थीं. इन तीनों फिल्में से जुड़े किस्से भी बेहद दिलचस्प हैं. जोशीले फिल्म 10 फरवरी 1989 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, अनिल कपूर, श्री देवी, मीनाक्षी शेषाद्रि, कुलभूषण खरबंदा, राजेश विवेक और सतीश कौशिक लीड रोल में थे. स्टोरी-स्क्रीनप्ले, डायलॉग और गाने जावेद अख्तर ने लिखे थे. म्यूजिक आरडी बर्मन ने कंपोज किया था. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था लेकिन प्रोड्यूसर से अनबन हो जाने के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी. बाद में सिब्ते हसन रिजवी ने फिल्म पूरी की. फिल्म की शूटिंग लेह और लद्दाख में भी की गई थी.

जोशीले एक मात्र ऐसी फिल्म हैं जिसमें श्री देवी और मीनाक्षी शेषाद्रि ने साथ में काम किया था. इससे पहले 1985 की महागुरु में मीनाक्षी ने लीड रोल प्ले किया था जबकि श्रीदेवी सिर्फ एक गाने में नजर आई थीं. राजेश विवेक ने बतौर विलेन अपने करियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी. 1988 में आई वीराना फिल्म में उनकी एक्टिंग को देखकर यह रोल राजेश विवेक को मिला था. जोशीले फिल्म के गाने 1985 में रिलीज हुए थे लेकिन मूवी चार साल बाद 1989 में रिलीज हुई थी. फिल्म के डिले होने से सनी देओल बहुत परेशान हुए थे. कहा जाता है कि सनी देओल और अनिल कपूर की फिल्म जोशीले दो वक्त रोटी मूवी से इंस्पायर्ड थी. फिल्म में श्रीदेवी-सनी देओल की जोड़ी थी. यह फिल्म भी सनी देओल की राम अवतार और इंतकाम की तरह फ्लॉप रही. बॉक्स ऑफिस पर जोशीले फिल्म का मुकाबला विनोद खन्ना की ‘सूर्या’ मूवी से हुआ था. दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थीं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इसी साल सनी देओल और श्री देवी की एक और फिल्म ‘निगाहें’आई जो कि 11 अगस्त 1989 को रिलीज हुई थी. यह 1986 में आई श्री देवी ऋषि कपूर की फिल्म ‘नगीना’ का सीक्वल थी. फिल्म के डायरेक्टर हर्मेश मल्होत्रा ही थे. निगाहें में सनी देओल और श्री देवी, अनुपम खेर, प्राण और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे. स्क्रीनप्ले हर्मेश मल्होत्रा ने ही लिखा था. डायलॉग अचला नागर ने लिखे थे. कहानी जगमोहन कपूर ने लिखी थी. म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का था. फिल्म का एक गाना ‘सावन के झूलों ने मुझको बुलाया मैं परदेसी घर वापस आया’ और ‘सारा सारा दिन तुम काम करोगे, प्यार कब करोगे’ बहुत पॉप्युलर हुए थे. गीतकार आनंद बख्शी थे.

बड़े बजट की अमिताभ बच्चन की फिल्म तूफान और निगाहें एक ही दिन रिलीज हुई थीं. निगाहें फिल्म में अनुपम चोपड़ा ने सबसे खराब एक्टिंग की थी. नगीना जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. दिलचस्प बात यह है कि ‘निगाहें’ की असफलता के बावजूद मेकर्स ने सांपों की कहानी पर नगीना का तीसरा पार्ट ‘नगमें’ बनाने का ऐलान किया था. हालांकि ये फिल्म कभी बन सकी.

1989 में ही सनी देओल-श्री देवी की एक और फिल्म ‘चालबाज’ पर्दे पर आई थी जिसे 8 दिसंबर 1989 को रिलीज किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन पंकज पाराशर ने किया था. स्टोरी राजेश मजूमदार ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले पंकज पारासर और कमलेश पांडेय ने लिखा था. डायलॉग कमलेश पांडेय ने लिखे थे. प्रोड्यूसर ए. पूर्णचंद्र राव थे जिन्होंने अंधा कानून और आखिरी रास्ता जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं. चालबाज में सनी देओल, श्री देवी और रजनीकांत लीड रोल में थे. फिल्म का बेसिक आइडिया ‘सीता और गीता’ फिल्म से लिया गया था. म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का था. गीतकार आनंद बख्शी थे. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट था. फिल्म के दो गाने ‘तेरा बीमार मेरा दिल’ और ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ बहुत पॉप्युलर हुए थे.

यह तीसरा मौका था जब सनी देओल और श्रीदेवी की साथ में एक ही साल में तीसरी फिल्म आई थी. इस फिल्म में श्री देवी रजनीकांत और सनी देओल पर भारी पड़ी थीं. यह फिल्म नायिका प्रधान थी. पूरी फिल्म में श्री देवी छाई रही थीं. करीब 1.2 करोड़ के बजट में बनी चालबाज फिल्म ने वर्ल्डवाइड 8 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. यह 1989 की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 6वें नंबर पर थी. इस फिल्म में सनी देओल वैसे तो काम नहीं करना चाहते थे, फिर भी अपने पिता की तरह ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्म करना चाहते थे, इसलिए काम किया.

सनी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि श्री देवी के साथ काम करने में उन्हें बहुत दिक्कतें हुईं. श्री देवी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थीं. दोनों के बीच बहुत ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. सनी देओल ने कहा था, ‘मेरी श्री देवी से बहुत ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. कुछ परिस्थितियां थीं, जिस पर मैं खुलकर बात नहीं करना चाहता. वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस थीं. सेट पर ही सीन इम्प्रोमाइज कर लेती थीं. मैं हमेशा अलर्ट रहता था. पता नहीं वो कब क्या कर देगी.’

चालबाज के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार सनी देओल श्री देवी से बहुत गुस्सा हो गए थे. वो सेट छोड़कर चले गए थे. श्री देवी को लंबा इंतजार करवाया था. सनी देओल और अनिल कपूर जब जोशील फिल्म कर रहे थे, तब दोनों के बीच अनबन हो गई थी. दोनों ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया. श्री देवी ने बाद में अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी की. अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो श्री देवी के पैर छुआ करते थे.
![]()










