Last Updated:
अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश स्वामी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें अचानक स्ट्रोक पड़ गया था. अर्जुन और उनकी पत्नी नेहा स्वामी दुबई में न्यू ईयर वेकेशन पर थे, लेकिन निधन की खबर सुनकर ही वो वापस लौट आए. अर्जुन अपने ससुर से खास बॉन्ड शेयर करते थे, क्योंकि उनके पिता का निधन बहुत पहले ही हो गया था. अर्जुन ने अपने ससुर का अंतिम संस्कार नेहा के भाई निशांक के साथ मिलकर किया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
मुंबई. टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी और उनके परिवार के लिए नया साल बेहद दुखद माहौल में शुरू हुआ. उनके ससुर राकेश चंद्र स्वामी का गुरुवार सुबह अचानक निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार सदमे और गहरे दुख में है. राकेश चंद्र स्वामी को स्ट्रोक आने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वे तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहे. उनका निधन 1 जनवरी को हुआ. वे 73 वर्ष के थे. जब उन्हें स्ट्रोक आया था, तब अर्जुन और नेहा दुबई में न्यू ईयर वेकेशन पर थे. रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश चंद्र डिनर करने वाले थे और उससे पहले ही अचानक स्ट्रोक आ गया,
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के एक सदस्य ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा,“वे बिल्कुल स्वस्थ थे, डिनर करने ही वाले थे तभी अचानक स्ट्रोक आया और उन्हें बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां वे वेंटिलेटर पर रहे. पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि नेहा और अर्जुन परिवार से मिलकर ही दुबई गए थे. यह सब बहुत अचानक हुआ और हम सभी अभी भी इस स्थिति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.”
View this post on Instagram
![]()










