नई दिल्ली. ‘कयामत’ बॉलीवुड के उन चुनिंदा गानों में से एक है, जो रिलीज होते ही हर पार्टी और फंक्शन की शान बन गया था. यह गाना साल 2000 की फिल्म दीवाने का है. इस गाने को सुखविंदर सिंह और अलका याग्निक ने गाया है. इस गाने की सबसे बड़ी खूबी इसकी एनर्जी और सुरीलापन है. एक तरफ जहां सुखविंदर सिंह की बुलंद आवाज गाने में जोश भर देती है, वहीं अलका याग्निक की मधुर आवाज इसे एक रोमांटिक टच देती है. संजीव-दर्शन का संगीत इतना शानदार है कि इसकी धुन सुनते ही पैर थिरकने लगते हैं.परदे पर अजय देवगन और उर्मिला मांतोडकर की केमिस्ट्री ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे. खासकर इसका हुक स्टेप और ‘कयामत-कयामत’ वाला हिस्सा आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
![]()











