रणवीर सिंह और गोविंदा ने साल 2014 में आई फिल्म ‘किल दिल’ में साथ काम किया. फिल्म के टाइटल सॉन्ग में गोविंदा और रणवीर ने अली जाफर के साथ मिलकर बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए. गाने में रणवीर और अली को मर्डर करते हुए देखा जा सकता है. मर्डर के बीच दोनों जबरदस्त डांस करते हैं. गाने को सोनू निगम और शंकर महादेवन ने गाया था. ‘किल दिल’ गाने के बोल गुलजार ने लिखे थे.’किल दिल’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इसमें गोविंदा विलेन बने थे, जबकि परिणीति चोपड़ा लीड हीरोइन थीं.
![]()












