Last Updated:
Agni Sakshi: साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसमें नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ के साथ मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं. हालांकि आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी, जिस फिल्म में जो कहानी दिखाई गई थी उस पर एक फिल्म पहले ही बन चुकी थी और एक फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ के बाद बनी थी. इसका मतलब ये हुआ कि एक कहानी पर 3 फिल्में बनी थीं, जिसमें से सिर्फ नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला वाली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाई.
नई दिल्ली. जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ 15 मार्च 1996 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी, जिसे पार्थो घोष ने डायरेक्ट किया था और रणबीर पुष्प और हृदय लानी ने लिखा था. फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे, जिसमें म्यूजिक नदीम-श्रवण का था.

बता दें, नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला को उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया था, जिसमें पाटेकर को 1997 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. विकिपीडिया के अनुसार, यह फिल्म माधुरी दीक्षित की ‘याराना’ और जूही चावला की ‘दरार’ के साथ जल्दी-जल्दी रिलीज हुई थी और सबसे बड़ी बात ये तीनों फिल्में जूलिया रॉबर्ट्स-स्टारर ‘स्लीपिंग विद द एनिमी’ पर आधारित थीं.

यानी ये तीनों की फिल्मों की कहानी एक जैसी थी, जिसमें सिर्फ ‘अग्नि साक्षी’ ही सफल रही जबकि बाकी दो रीमेक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. सबसे पहले 20 अक्टूबर 1995 में फिल्म ‘याराना’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और इसमें ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित, राज बब्बर, शक्ति कपूर, कादर खान ने काम किया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 4.75 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म के हाथ 9.08 करोड़ रुपये लगे थे. वैसे तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन आज भी यह फिल्म ‘मेरा पिया घर आया’ गाने के लिए जानी जाती है. 41वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘याराना’ के लिए कविता कृष्णमूर्ति (गाने “मेरा पिया घर आया” के लिए) को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला, साथ ही माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.

वहीं, ‘याराना’ के बाद उसी कहानी पर ‘अग्नि साक्षी’ बने, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ‘अग्नि साक्षी’ के बाद 5 जुलाई 1996 को सेम कहानी पर ‘दरार’ रिलीज हुई, जिसे अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था और इसमें जूही चावला, ऋषि कपूर और अरबाज खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

फिल्म ‘दरार’ के लिए अरबाज खान को एक पजेसिव पति के रोल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 4.50 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल 10.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

‘अग्नि साक्षी’ की सफलता के कुछ सालों बाद इसे उड़िया में थोड़ी अलग कहानी के साथ ‘मु सपनारा सौदागर’ नाम से बनाया गया था, जिसमें सब्यसाची, अर्चिता और अरिंदम ने काम किया था. 1996 में इसी कहानी पर आधारित एक बंगाली फिल्म ‘भॉय’ भी बनी थी, हालांकि इन दोनों फिल्मों की कहानियों में कुछ अंतर थे.
![]()











