लखनऊ/एबीएन न्यूज। यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में भारतीय रेलवे ने एक अहम और सराहनीय निर्णय लिया है। अब छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी बिना ठहराव तेज गति से गुजरने वाली (रन-थ्रू) ट्रेनों के संबंध में पूर्व उद्घोषणा की व्यवस्था की जाएगी। यह उद्घोषणा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में की जाएगी, ताकि सभी यात्री समय रहते सतर्क हो सकें।
रेलवे के अनुसार, कई छोटे स्टेशनों पर ऐसी अनेक ट्रेनें गुजरती हैं जो प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकतीं और तेज गति से निकल जाती हैं। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब पूर्व-रिकॉर्डेड उद्घोषणाएं प्रसारित की जाएंगी। ये उद्घोषणाएं ट्रेन के स्टेशन से गुजरने से कुछ समय पहले की जाएंगी, जिससे यात्री प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होने, रेलवे ट्रैक पार करने या अन्य असुरक्षित गतिविधियों से बच सकें।
उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों से अपील की जाएगी कि वे अपनी सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक पार न करें, प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े न हों तथा एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए केवल फुट ओवर ब्रिज का ही उपयोग करें। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से यात्रियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूर्व उद्घोषणा की व्यवस्था के लिए स्टेशनों का चयन संबंधित ज़ोनल रेलवे द्वारा स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा भी छोटे स्टेशनों पर बिना ठहराव तेज गति से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए पूर्व उद्घोषणा की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी। इस निर्णय को यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम माना जा रहा है।
![]()












