Last Updated:
बॉलीवुड कई ऐसे स्टारकिड्स हैं, जो इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाए. कई स्ट्रगल करते हुए छोटे-मोटे या सपोर्टिंग रोल करने लगे, तो किसी ने एक्टिंग छोड़ कोई और काम करने लगे. यहां हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार की बेटी के बारे में बता रहे हैं, जिसकी डेब्यू फ्लॉप निकली और बाद में भी कोई फिल्म सक्सेस नहीं पा सकी. इस वजह से एक्ट्रेस ने इंडस्टरी छोड़ दी.
सुपरस्टार की बेटी ने साल 1999 में एक यंग एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फ्रेशनेस और कॉन्फिडेंस के साथ कदम रखा. उनकी पहली फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन उसके गाने सुपरहिट हो गए. ‘मुसु मुसु हासी देउ’ और ‘वो पहली बार’ जैसे गाने युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हो गए. आलोचकों ने भी उनकी सादगी और ईमानदारी को नोटिस किया और उन्हें अगली बड़ी स्टार बताया. वो कोई बाहरी नहीं थीं, बल्कि उनके खून में ही सिनेमा था. घर में दिग्गजों के बीच पली-बढ़ी, तो स्टारडम मानो पहले से तय था. लेकिन बाकी स्टार किड्स की तरह उन्होंने कभी खुद को ज्यादा हाईलाइट नहीं किया. शोहरत जल्दी मिली, लेकिन उन्होंने स्टारडम के पीछे भागने के बजाय शांत जिंदगी चुनी.

इस एक्ट्रेस का नाम रिंकी खन्ना है, जो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी और ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन हैं. उनके पिता ने लगातार 17 हिट फिल्में दीं और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाए. रिंकी ने ‘प्यार में कभी कभी’ से डेब्यू किया और बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला. फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन रिंकी ने अपनी पहचान बना ली. वो चाहतीं तो इंडस्ट्री में छा सकती थीं, लेकिन उनकी राह कुछ अलग रही.

रिंकी की फिल्मोग्राफी छोटी लेकिन अलग-अलग रंगों से भरी है. उन्होंने गोविंदा के साथ ‘जिस देश में गंगा रहता है’, सलमान खान के साथ ‘ये है जलवा’ और तुषार कपूर के साथ ‘मुझे कुछ कहना है’ में काम किया. उन्होंने तमिल फिल्म ‘मजुनू’ में भी अभिनय किया. कमर्शियल फिल्मों से लेकर ऑफबीट सिनेमा तक, उन्होंने कई तरह के रोल किए, लेकिन कभी किसी एक जगह टिक कर बॉलीवुड में लंबी पहचान नहीं बनाई.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अपने साथ की एक्ट्रेसेज की तरह रिंकी ने बैक-टू-बैक फिल्में नहीं कीं. उन्होंने ‘झंकार बीट्स’, ‘मैंगो सुफ्ले’ और ‘प्राण जाए पर शान न जाए’ जैसी ऑफबीट फिल्मों में भी काम किया. ऐसा लगा कि उन्हें सिर्फ काम करना पसंद था, न कि हर हाल में लाइमलाइट में रहना.

2004 में रिंकी ‘चमेली’ में करीना कपूर के साथ सपोर्टिंग रोल में नजर आईं. इसके बाद वो अचानक गायब हो गईं. न कोई ऐलान, न फेयरवेल इंटरव्यू, न ही कमबैक की कोई खबर. उन्होंने चुपचाप फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी अलग राह चुन ली. ग्लैमर और शोबिज की जगह उन्होंने स्थिरता और प्राइवेसी को चुना.

रिंकी की बड़ी बहन ट्विंकल खन्ना ने भी शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी. ट्विंकल ने खुद को बेस्टसेलिंग ऑथर और टॉक शो होस्ट के रूप में नया रूप दिया, लेकिन रिंकी ने पूरी तरह से लाइमलाइट से दूरी बना ली. आज ट्विंकल एक पब्लिक फिगर हैं. उनका हालिया चैट शो ‘टू मच’, जिसमें वो काजोल के साथ सेलेब्रिटीज से मजेदार बातचीत करती हैं, भी चर्चा में रहा.

48 साल की रिंकी खन्ना अब एक गृहिणी हैं और बॉलीवुड की भागदौड़ से दूर विदेश में बसी हुई हैं. 2003 में उन्होंने करोड़पति बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की और भारत छोड़ दिया. बाद में वो यूके चली गईं, जहां उन्होंने लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी बसा ली. दोनों की दो बेटियां हैं और अब उनका परिवार शांति से साथ रह रहा है.

रिंकी की बेटी नाओमिका शिवा सरन हाल ही में अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में आई हैं. उन्होंने अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मुंबई में मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी इवेंट में शिरकत की, जिसके बाद इंटरनेट पर उनकी नेचुरल ब्यूटी की खूब चर्चा हो रही है.
![]()










