हिंदी सिनेमा के सदाबहार गीतों में जब भी बेवफाई, टूटे वादों और गहरे दर्द की बात होती है तो 1977 की फिल्म हम किसी से कम नहीं का गीत ‘क्या हुआ तेरा वादा’ सबसे पहले जहन में आता है. यह गाना सिर्फ एक फिल्मी गीत नहीं, बल्कि उस दौर की भावनात्मक अभिव्यक्ति है, जिसने मोहब्बत के बदलते रंगों को बेहद सादगी और गहराई के साथ बयां किया. आमिर खान के पापा नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी इस सुपरहिट फिल्म में तारीक, काजल किरण और ऋषि कपूर जैसे कलाकारों का ट्रायंगल लग देखने को मिला, जिसने कहानी को मजबूती दी. मोहम्मद रफी की दर्दभरी आवाज ने इस गीत को अमर बना दिया, जिसमें टूटे रिश्तों का सन्नाटा साफ महसूस होता है. गाने के बोल आज भी हर उस दिल को छू जाते हैं, जिसने कभी किसी वादे पर यकीन किया हो. ‘क्या हुआ तेरा वादा’ न सिर्फ उस दौर का सबसे बड़ा हिट गाना बना, बल्कि आज भी शादियों, ब्रेकअप्स और यादों में बजता है. यह गीत साबित करता है कि सच्चा संगीत और सच्चा प्यार कभी पुराना नहीं होता.
![]()











