नई दिल्ली: साल 1989 में आई सुपरहिट फिल्म के जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, उसे लता मंगेशकर ने गाया था. पूरे गाने में हीरो-हीरोइन सफेद कबूतर उड़ाते दिखे थे. गाने के साथ-साथ वह कबूतर भी पॉपुलर हो गया था और उसे सेट पर हीरो की तरह ट्रीट किया गया था. हम भाग्यश्री-सलमान पर फिल्म गाए ‘कबूतर जा जा’ की बात कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
![]()











