पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में असम हाईवे पर कजरी निरंजनपुर गांव के निकट अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से शाहजहांपुर के बंडा थाना के गांव नवदिया बंकी निवासी हरमीत सिंह (38 वर्ष) और पूरनपुर के ग्राम शेरपुर मकरंदपुर निवासी जयदीप सिंह (32 वर्ष) की मौत हो गई। स्कॉर्पियो सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जयदीप सिंह उर्फ दीपू लाहोरिया अपने दोस्त हरमीत और माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम मैनाकोट के लवजीत सिंह (26 वर्ष) के साथ स्कॉर्पियो से सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर निवासी सरवन सिंह लाहोरिया के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। एक वाहन को बचाने की कोशिश में उनकी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद लवजीत ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर शोर मचाया। इस पर राहगीर रुक गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर भिजवाया। चिकित्सकों ने जयदीप और हरमीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। लवजीत का उपचार किया जा रहा है।