Last Updated:
Talwiinder Net Worth: तलविंदर और दिशा पाटनी के रिश्ते की सच्चाई चाहे जो भी हो, लेकिन सिंगर की प्रोफेशनल जर्नी यह साफ करती है कि वह आज पंजाबी इंडिपेंडेंट म्यूजिक सीन के सबसे उभरते नामों में से एक हैं. जो खूब नोट कमा रहे हैं. मन में जुनून लिए बचपन से जो ठाना वो करके दिखाया. आज इंडस्ट्री को वो जाना माना नाम है, जो अपने चेहरे को छिपाकर रखते हैं. लेकिन ऐसे क्यों चलिए बताते हैं.
नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर तलविंदर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वजह सिर्फ उनका म्यूजिक नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जुड़ता नाम भी है. हालांकि इन अफवाहों से अलग, तलविंदर की असली पहचान उनके संघर्ष भरे सफर से बनी है. वेस्टर्न बीट्स और पंजाबी जड़ों को मिलाकर अपनी अलग पहचान बनाई. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से शुरू हुआ उनका सफर वायरल गानों और इंटरनेशनल पहचान तक पहुंचा. आज तलविंदर एक सफल इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट हैं, जिनकी कमाई करोड़ों में बताई जाती है, लेकिन उनकी कहानी मेहनत, धैर्य और जुनून की मिसाल है. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram

पंजाबी संगीत जगत के उभरते सितारे तलविंदर सिंह सिद्धू, जिन्हें फैंस तलविंदर नाम से जानते हैं. नूपुर सनन और स्टीबिन बेन की उदयपुर में हुई शादी में उन्हें दिशा पाटनी के बेहद करीब देखा गया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर शोर शुरू हुआ कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रहा है. चर्चाएं खूब हो रही हैं, लेकिन दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रही है. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram

गॉसिप से इतर, तलविंदर की पहचान एक ऐसे इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के तौर पर है, जिसने अपनी मेहनत और अलग संगीत शैली से इंडस्ट्री में जगह बनाई. 1997 में पंजाब के तरनतारन में जन्मे तलविंदर का संगीत से नाता बहुत कम उम्र में जुड़ गया था. महज चार साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक की दुनिया को समझना शुरू कर दिया था. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram
Add News18 as
Preferred Source on Google

14 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ सैन फ्रांसिस्को शिफ्ट हो गए. यहां की विविध संस्कृति और वेस्टर्न म्यूजिक (हिप-हॉप, आरएंडबी, इलेक्ट्रॉनिक) ने उन्हें ट्रेडिशनल पंजाबी मेलोडीज के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया. उनका सिग्नेचर स्टाइल ‘मिसफिट’ साउंड है, जो लो-फाई, इमोशनल और जेन-जेड को खूब भाता है. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram

तलविंदर ने अपना करियर इंडिपेंडेंट तरीके से शुरू किया. उन्होंने साउंडक्लाउड, यूट्यूब और स्पॉटिफाई पर कवर्स और ओरिजिनल ट्रैक्स अपलोड किए. साल 2022 में उनके गाने ‘कम्मो जी’ और ‘धुंधला’ वायरल हुए और उन्हें जेन-जेड लिसनर्स के बीच पहचान मिली. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram

अक्टूबर 2024 में उनका डेब्यू फुल-लेंथ एल्बम ‘Misfit’रिलीज हुआ, जिसमें कई फीचर्स थे. यह एल्बम उनकी आर्टिस्टिक ग्रोथ का प्रतीक बना. तलविंदर ने यो यो हनी सिंह के एल्बम में भी फीचर किया और ‘तू’ जैसे ट्रैक्स रिलीज किए. उनका म्यूजिक फ्यूजन पंजाबी फोक के साथ मॉडर्न बीट्स का है, जो ग्लोबल अपील रखता है. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी करेंट नेटवर्थ लगभग 11.5 करोड़ रुपये है. यह रकम उनकी म्यूजिक रिलीज, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से रॉयल्टीज, लाइव परफॉर्मेंसेज और ब्रांड कॉलेब्रेशन से है. एक इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के लिए यह आंकड़ा डिजिटल युग में बड़ी सफलता माना जा रहा है. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram

तलविंदर अपनी पहचान छिपाने के लिए पब्लिक में फेस पेंट या मास्क लगाते हैं, ताकि फोकस म्यूजिक पर रहे न कि लुक्स पर. लेकिन उदयपुर वेडिंग में दिशा के साथ बिना मास्क दिखने से उनका फेस रिवील हो गया, जिसने अफवाहों को और हवा दी. फोटो साभार- @talwiinder/Instagram
![]()











