Last Updated:
Honey Singh Trolled: हनी सिंह अपने बेबाक अंदाज को लेकर फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह दिल्ली के एक कॉन्सर्ट में दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है, सिंगर ने इस बीच ऐसी भद्दी बातें बोली कि रैपर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली. जाने माने सिंगर यो यो हनी सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट में ऐसी गंदी बात कही कि लोग भड़क उठे. सोशल मीडिया पर तो उनके बयान के बाद बवाल मच गया है. उनके बोले गए ऐसे भद्दे कमेंट पर अब लोग उन्हे खूब ट्रोल कर रहे हैं.
अपने करियर में हनी सिंह ने कई ऐसे गाने गाए हैं, जिनके बोल सुनने के बाद लोगों ने उन्हें खूब फटकार लगाई है. अपने विवादित बयानों को लेकर भी पहले ही कई बार चर्चा में रह चुके हैं. अब दिल्ली कॉन्सर्ट के बीच भी उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल मच गया है. कई लोगों ने उनके इस कमेंट के बाद उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.
हनी ने दिया विवादित बयान
कल यानी 14 जनवरी को हनी सिंह नानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में पहुंचे. इस दौरान वह लोगों से दिल्ली की ठंड के बारे में बात कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.वह बोले कि दिल्ली में इतनी ठंड है कि ऐसे मौसम में कार में से…स करने में मजा ही जाता है. सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स ने तीखे कमेंट किए. एक यूजर ने गुस्से में लिखा कि कूल दिखने की कोशिश में हनी सिंह खुद को सस्ता साबित कर रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि या तो वह नशे में थे या फिर सिर्फ लाइमलाइट पाने के लिए ऐसा बोल रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि शायद दोनों ही बातें सही हों.
एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि जब करियर सही से नहीं चल रहा हो, तो चर्चा में रहने के लिए कुछ भी बोल दिया जाता है. वहीं एक फैन ने भी निराशा जताते हुए कहा कि वह बिल्कुल गलत और घटिया था. एक ने तो लिखा है कि कुछ तो शर्म करो.
बता दें कि सोशल मीडिया पर हर जगह हनी सिंह को लोग ट्रोल कर रहे हैं. लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि इस तरह के बयानबाजी करना बिल्कुल ठीक नहीं है. हनी सिंह के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस जारी है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक बड़े कलाकार को मंच से बोलते वक्त अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. फिलहाल इस पूरे विवाद पर हनी सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन उनके इस बयान ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
![]()











