साल 1994 में आई सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म हम आपके हैं कौन को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म के एक इमोशनल गाने तुमसे जुदा होकर हमें दूर जाना है… इस गाने को आवाज लता मंगेशकर ने दी थी. इस गाने के सेड वर्जन में माधुरी दीक्षित अपने प्याक के लिए कु्र्बानी देकर फर्ज के लिए अपनी बहन की मौत के बाद अपने जीजा से शादी करती है. इस गाने को उस वक्त लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी लोग इस गाने को भूल नहीं पाए हैं. 1.10 सेकेंड के इस गाने के बोल आपके दिल को छू लेंगे.
![]()











