Last Updated:
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की लाडली बेटी मालती मैरी अब चार साल की हो गई हैं. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए लिटिल मरमेड थीम वाली बर्थडे पार्टी रखी गई. निक जोनास ने सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मालती किसी नन्हीं जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. रंग-बिरंगे डेकोरेशन और परिवार के साथ मस्ती के बीच मालती का यह चौथा जन्मदिन वाकई किसी फेयरीटेल जैसा नजर आ रहा है.
नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी धाक जमाने के लिए जानी जाती हैं. अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी बेटी मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस उनके पति निक जोनास की बेटी अब चार साल की हो गई हैं. इस खास मौके को कपल ने पूरे प्यार और खुशी के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक खुद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने सोशल मीडिया पर साझा की.

निक जोनास ने बेटी मालती पर लुटाया प्यार
निक जोनास ने भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, हालांकि उन्होंने मालती के चेहरे को केक इमोजी से ढक रखा था. इसके साथ उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरी नन्ही परी अब चार साल की हो गई है.’ इस खास मौके पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी अपनी नातिन मालती के लिए एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने लिखा, ‘मालती ने मुझे नानी बनाया और मेरी जिंदगी को खुशियों और जादू से भर दिया. आपको ढेर सारा प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाएं.’
साल 2022 में हुआ था प्रियंका निक की बेटी का जन्म
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया था. बाद में इस कपल ने खुलासा किया था कि मालती का जन्म समय से पहले हो गया था, जिसके चलते उसे 100 दिनों से ज्यादा समय तक एनआईसीयू में रहना पड़ा था. यह समय दोनों के लिए बेहद मुश्किल था.
About the Author

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
![]()











