Last Updated:
केविन कॉस्टनर ने ‘डांसेस विद वुल्वस’ से 7 ऑस्कर जीते. वे ‘द बॉडीगार्ड’ में ग्लोबल हार्टथ्रॉब बने और ‘येलोस्टोन’ से टीवी पर भी अपना प्रभाव दिखाया है. आइए, स्टार के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी को करीब से जानें.
नई दिल्ली: हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और निर्देशक केविन कॉस्टनर को उनके फैंस ‘डांसेस विद वुल्वस’ जैसी फिल्मों के लिए याद करते हैं. साल 1990 में आई ‘डांसेज विद वॉल्फ’ केवल एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक साहसिक कदम था. उस दौर में ‘वेस्टर्न’ जॉनर की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन केविन कॉस्टनर ने न केवल इसमें पैसा लगाया, बल्कि इसका निर्देशन भी किया. उन्होंने 7 ऑस्कर जीतकर साबित कर दिया कि अगर कहानी में दम हो, तो भाषा और शैली की सीमाएं मायने नहीं रखतीं.
‘द बॉडीगार्ड’ का जादू
फिल्म ‘द बॉडीगार्ड’ का जादू आज भी दर्शकों पर तारी है. इसका गाना ‘आई विल ऑलवेज लव यू’ आज भी दुनिया भर में रोमांटिक थ्रिलर्स के लिए एक पैमाना माना जाता है. केविन ने इसमें एक शांत और सख्त बॉडीगार्ड की जो भूमिका निभाई, उसने उन्हें एक ‘ग्लोबल हार्टथ्रॉब’ बना दिया था. आज की पीढ़ी उन्हें मुख्य रूप से जॉन डटन के रूप में जानती है. ‘येलोस्टोन’ सीरीज ने यह दिखाया कि केविन कॉस्टनर का स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उतना ही प्रभावशाली है जितना 30 साल पहले था. उन्होंने टीवी की दुनिया को बड़े पर्दे जैसा भव्य बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
शानदार विरासत और प्रभाव
केविन कॉस्टनर को ‘वेस्टर्न सिनेमा’ के मशहूर कलाकार हैं. वे अक्सर ऐसी कहानियां चुनते हैं जो अमेरिका के गांव के इलाकों, वहां की राजनीति और पुरानी परंपराओं को दर्शाती हैं. उनकी फिल्मों में अक्सर एक ‘हॉलीवुड हीरो’ का पारंपरिक और नैतिक रूप देखने को मिलता है. केविन माइकल कॉस्टनर को कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें दो एकेडमी अवॉर्ड, तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और एक प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड शामिल हैं. उन्हें ‘द अनटचेबल्स’, ‘बुल डरहम’, ‘फील्ड ऑफ ड्रीम्स’, ‘जेएफके’, ‘रॉबिन हुड: प्रिंस ऑफ थीव्स’, ‘द बॉडीगार्ड’ और ‘ए परफेक्ट वर्ल्ड’ जैसी फिल्मों में अभिनय करके पॉपुलैरिटी हासिल की.
कई यादगार फिल्मों में किया काम
केविन ने ‘डांसिस विद वुल्व्स’ नाम की वेस्टर्न फिल्म का निर्देशन और अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें दो एकेडमी अवॉर्ड बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर मिले. केविन कॉस्टनर की अन्य मशहूर फिल्मों में ‘सिल्वराडो’, ‘नो वे आउट’, ‘टिन कप’, ‘मैसेज इन ए बॉटल’, ‘फॉर लव ऑफ द गेम’, ‘थर्टीन डेज’, ‘मिस्टर ब्रूक्स’, ‘स्विंग वोट’ और ‘द कंपनी मेन’ शामिल हैं. टीवी पर केविन कॉस्टनर ने मिनीसीरीज ‘हैटफील्ड्स एंड मैककॉयज’ में डेविल एंस हैटफील्ड का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड मिला. 2018 से 2024 तक उन्होंने ड्रामा सीरीज ‘येलोस्टोन’ में रैंचर जॉन डटन की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला. क्या आपने केविन कॉस्टनर की कोई फिल्म देखी है? ‘द बॉडीगार्ड’ का सस्पेंस या ‘डांसेस विद वुल्वस’ की संवेदनशीलता—आपको इनमें से क्या अधिक प्रभावित करता है?
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()











