बीना/सोनभद्र। लैंको पावर डिवीज़न अनपरा को एनसीएल खडिया परियोजना द्वारा एमजीआर रेल मार्ग से कोयले की आपूर्ति की जाती जाती है जिसमे एक बड़ी लापरवाही सामने खुलकर आयी है। कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी बीना में इंजन से अलग हो गयी। बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
बता दें कि सोमवार को दोपहर लगभग 12-20 बजे खाडिया परियोजना से कोयला लेकर लैंको पावर डिवीज़न अनपरा जाते समय बीना मे पहुंचते ही इंजन से चार बैगेन के बाद शेष बैगन अलग हो गयी। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बीना मे चढाई चढ़ रही थी तभी इंजन से चार बैगन के बाद शेष लगभग 23 बैगन अलग होकर दो भाग मे बट गयी और धीरे धीरे मालगाड़ी मे ब्रेक लगा गयी और चढाई होने के बाद भी पीछे नहीं ढली और रुक गयी। चालक की सूझ बुझ से बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी। यह घटना बड़ी बड़ी प्रश्न छोड़ गयी। इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन? क्या लिवर मैन अच्छे से चौक नहीं किया।