03
फिरोज खान को ‘मैं वहीं हूं’, ‘अपराध’, ‘उपासना’, ‘मेला’, ‘आग’, ‘धर्मात्मा’,’ जानबाज’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ जैसी फ़िल्मों ने उन्हें शोहरत दिलाई. जबकि राजेश खन्ना ‘आराधना’, ‘आनंद’ ,’इत्त्फ़ाक़’, ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘डोली’, ‘सफ़र’, ‘खामोशी’, ‘कटी पतंग’, ‘आन मिलो सजना’, ‘ट्रैन’, ‘आनन्द’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दुश्मन’, ‘महबूब की मेंहदी’, ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं.