अनपरा/सोनभद्र। अनपरा की सरजमीं पर अतुलनीय, अकल्पनीय, अविस्मरणीय रहे आज झंडे व अबीर गुलाल से केसरिया रंग में रंग गई। सड़क पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। संख्या इतनी कि कैमरे कैद ही नहीं कर पाए तथा झांकियां इतनी कि गिनते गिनते आंखें थक गईं। क्या बूढ़े, क्या युवक व क्या बच्चे सभी ने भारी उत्साह के साथ जुलूस में सहभागिता की। जुलूस में शामिल होने की उमंग यह रही कि बाजारों में दुकानों में सन्नाटा पसर गया मानों संपूर्ण परिक्षेत्र जुलूस का हिस्सा बन गया हो। वाद्य यंत्रों व श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम झांकिया, इतने ही डीजे साथ मे थिरकता जन सैलाब
जय जय भवानी जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए लोगों ने बुढ़वा मंगल के दिन निकलने वाले इस महावीरी झंडा जूलूस को ऐतिहासिक बना दिया। पूरा परिक्षेत्र महावीरी झंडे से पट गया। एक साथ निकले जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को देख प्रशासन के भी हाथ पांव फूलने लगे। हालांकि वालंटियरों की फौज ने प्रशासन के काम को अत्यधिक आसान बना दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह तथा उमंग देखने लायक था। लोगों ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर कर दिया। झांकियों में कहीं भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहे थे। जूलूस में आधुनिक मोटर वाहन तो थे ही घोड़ों से सुसज्जित रथ भी थे। जय श्रीराम के गगदभेंदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए हनुमान भक्त पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। अनपरा बाजार से निकले जूलूस पर गलियों तथा सड़कों से फूल बरसाये जा रहे थे, लोग इत्र की बौछार कर रहे थे, जगह-जगह शर्बत तथा अन्य पेय तथा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी। जगह जगह श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया। इसके बाद जूलूस अनपरा मोड़, रेणुसागर, ककरी होते हुए फि से काशी मोड़ पर आकर समाप्त हुआ।
अनपरा में महावीरी जूलूस में हिंदुओं के अलावा अन्य वर्ग के लोग मसलन मुस्लिम, सिक्ख तथा ईसाई ने भी कंधा से कंधा मिलाकर शिरकत किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनपरा बाजार में मिलकर जूलूस में शामिल लोगों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाया।
शांति व्यवस्था के लिए एसडीएम दुद्धी के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, अनपरा एसएचओ राजेश सिंह, रेनूसागर चौकी इंचार्ज संजय सिंह, बीजपुर एसएचओ पंकज पांडेय, शक्तिनगर एसएचओ दिनेश प्रकाश पांडे, बीना, विंडमगंज, बभनी पुलिस के जवान जुलूस के साथ तैनात रहे।