लगभग 30 बीघा में हाे रहे चारे में 21 नवंबर सुबह लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की खबर पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी।
{“_id”:”673fa90a0f9a4ffd540789b4″,”slug”:”fire-broke-out-in-30-bigha-fodder-aligarh-news-c-112-1-sali1002-101256-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: 30 बीघा चारे में अचानक लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव भौनई में लगी आग पर काबू पाते दमकल कर्मी
– फोटो : संवाद
थाना छर्रा के गांव भौनई में 30 बीघा चारे में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया था।
गांव भौनई निवासी बीरू पुत्र बाबू लाल, हाजरा पुत्री भूरे खान, महावीर, महेश, ओमप्रकाश पुत्रगण नेकसे लाल के लगभग 30 बीघा में हाे रहे चारे में 21 नवंबर सुबह लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की खबर पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio