Sanjay Singh News: तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद संजय सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की. आप के राज्यसभा सांसद ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वो जेल से निकलने के बाद सीधा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. उनके साथ पत्नी अनीता सिंह भी सीएम आवास पर पहुंचीं. सुनीता केजरीवाल ने गले लगाकर संजय सिंह का स्वागत किया.
संजय सिंह के साथ उनकी बेटी इशिता सिंह भी सीएम के घर पर पहुंचीं. सुनीता केजरीवाल ने संजय सिंह की पत्नी अनीत सिंह को भी गले लगाया.
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh meets Delhi CM Arvind Kejriwal’s wife, Sunita Kejriwal, at the CM’s residence
Singh after his release from Tihar Jail on bail first visited CM Kejriwal’s residence pic.twitter.com/nJUB6BSAnZ
— ANI (@ANI) April 3, 2024
संजय सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट
जेल से बाहर निकलने के बाद संजय सिंह ने अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह जश्न का नहीं, जंग का समय है. सभी देशभक्त कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहें. हमारे क्रांतिकारी साथी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. जेल के ताले टूटेंगे, हमारे साथी छूटेंगे! अरविन्द केजरीवाल ज़िन्दाबाद! आम आदमी पार्टी ज़िन्दाबाद!”
13 अक्टूबर 2023 से जेल में बंद थे संजय सिंह
संजय सिंह 13 अक्टूबर 2023 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. वह रात 8:11 बजे द्वार संख्या तीन से बाहर आए. जेल अधिकारियों ने कहा कि जमानत प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें रिहा किया गया. जेल के बाहर एकत्रित ‘आप’ के समर्थकों ने “देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया” और “संजय सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाए. ‘आप’ कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच राज्यसभा सदस्य को फूलमाला पहनाई गई.
कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल
कार्यकर्ताओं ने उनपर गुलाब के फूल भी बरसाए. संजय सिंह की रिहाई के मद्देनजर जेल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. उन्होंने एक वाहन पर चढ़कर समर्थकों का अभिवादन किया.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप के विधायक दुर्गेश पाठक जेल के बाहर मौजूद थे. भारद्वाज ने कहा कि पार्टी संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने बताया, “संजय सिंह ने कहा है कि यह समय जश्न का नहीं संघर्ष का है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन समेत पार्टी के नेता अभी भी जेल में हैं. हमारे तीन नेता जेल में हैं इसलिए पार्टी संघर्ष करती रहेगी.”
संजय सिंह की रिहाई के तुरंत बाद ‘आप’ ने एक पोस्ट में कहा, “शेर को बेड़ियों में कब तक जकड़ता तानाशाह! आखिरकार शेर को जेल से बाहर आना ही था.” इससे पहले सिंह को वसंत कुंज के आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोपहर करीब 1:30 बजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया.
संजय सिंह 6 महीने बाद जेल से बाहर, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी पहली प्रतिक्रिया