shooter Asif
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
बरेली सेंट्रल जेल से शूटर आसिफ खान का वीडियो वायरल होने के मामले में डीआईजी जेल ने जांच पूरी कर रिपोर्ट डीजी को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों जेलर, डिप्टी जेलर व तीन वार्डर लापरवाही के दोषी पाए गए हैं। तीनों वार्डर पहले ही निलंबित हो चुके हैं, बाकी पर भी विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
12 मार्च को सेंट्रल जेल में बंद मेरठ के शूटर आसिफ खान का इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहे दृश्य जेल के अंदर के थे। उस वक्त जेल प्रशासन ने बयान दिया था कि शाहजहांपुर कोर्ट में पेशी के दौरान वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। आसिफ शाहजहांपुर में हुए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राकेश यादव हत्याकांड का आरोपी है और अक्सर तारीख पर शाहजहांपुर जाता रहता है। तब जेल अधीक्षक का प्रभार देख रहे जेलर
विजय राय की ओर से इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।
डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने मामले की जांच शुरू की। उसी वक्त जेल वार्डर रविशंकर द्विवेदी, हंसजीव शर्मा व गोपाल पांडेय को प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया गया था। साथ ही संबंधित बैरक की रखवाली के लिए तकनीकी तौर पर जिम्मेदार डिप्टी जेलर किशन सिंह बल्दिया को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। दोनों जेलर विजय कुमार राय व नीरज कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया गया था।