07:06 PM, 05-Apr-2024
SRH vs CSK Live: जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करैम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन। इंपैक्ट सबः ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।
चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। इंपैक्ट सबः शार्दुल ठाकुर, शाइक रशीद, मिचेल सैंटनर, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी।
07:01 PM, 05-Apr-2024
SRH vs CSK Live: हैदराबाद का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि सीएसके ने तीन बदलाव किए हैं। हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल की जगह नीतीश रेड्डी को जगह मिली है।, जबकि नटराजन की टीम में वापसी हुई है। सीएसके के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बीमार हैं और वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। सीएसके ने इस मैच के लिए मोइन अली, महेश तीक्षणा और मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
🚨 Toss Update 🚨@SunRisers win the toss and elect to bowl against @ChennaiIPL.
Follow the Match ▶️ https://t.co/O4Q3bQNgUP #TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/kS6PwFAl0a
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
06:38 PM, 05-Apr-2024
SRH vs CSK Live: भुवनेश्वर ने किया निराश
सनराइजर्स हैदराबाद को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। उसके बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। इस बार भी टीम से बड़ा स्कोर बनाने की आस है। हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अभी तक प्रभावित नहीं कर सके हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली बार सनराइजर्स के बल्लेबाज नाकाम रहे। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए। भुवनेश्वर ने नई गेंद से निराश किया और तीन मैचों में तीन ही विकेट ले सके हैं। कप्तान पैट कमिंस ने आठ रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग चाहिए।
06:38 PM, 05-Apr-2024
SRH vs CSK Live: मुकेश चौधरी को मिल सकता है मौका
गेंदबाजी में चेन्नई को संयोजन पर विचार करना होगा क्योंकि मुस्ताफिजुर अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए वीजा की प्रक्रिया पूरी करने बांग्लादेश लौट गए हैं। अभी तक मुस्ताफिजुर और मथीषा पाथिराना की जोड़ी सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। मुस्ताफिजुर की जगह मुकेश चौधरी ले सकते हैं जबकि शार्दुल ठाकुर ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।
06:37 PM, 05-Apr-2024
SRH vs CSK Live: धोनी के ऊपरी क्रम पर खेलने की उम्मीद कम
क्रिकेट प्रेमी दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आठवें नंबर से ऊपर बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे। उन्होंने पिछले मैच में अपना पुराना फिनिशिर फॉर्म दिखाते हुए 16 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए थे। वैसे उनके ऊपर आने की संभावना कम ही है क्योंकि वह शिवम दुबे और समीर रिजवी को फिनिशर की भूमिका निभाते देखना चाहते हैं।
06:30 PM, 05-Apr-2024
SRH vs CSK Live: सीएसके के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
IPL Live Cricket Score, SRH vs CSK Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज पाच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना आईपीएल के इस सीजन में इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है। आईपीएल 2024 सीजन का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों को अपने पिछले मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में सीएसके और हैदराबाद की नजरें जीत की पटरी पर लौटने की होगी।