रामपुर में अमर उजाला से बातचीत करती छात्राएं
– फोटो : संवाद
रामपुर में अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ रामपुर पहुंच चुका है। टीम ने युवा वोटरों और छात्रों से बात की। सभी ने अपने विचार खुलकर रखे। छात्रा इलमा ने कहा कि महिलाओं को नौकरी के ज्यादा अवसर देना चाहिए। इससे समाज का तेजी से विकास होगा।
कविता ने कहा कि प्रदेश में सबको रोजगार देने वाली सरकार होनी चाहिए। अगर सरकारी नौकरी न हो तो स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। एक मतदाता ने कहा कि गांव तक योजनाएं नहीं पहुंच पाती। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
अंशिका ने कहा कि पेपर लीक होने के कारण युवाओं को नुकसान उठाना पड़ा। लीक होने वाले पेपरों को दोबारा करवाना चाहिए।