08:11 AM, 08-Apr-2024
माणिक साहा ने कही यह बात
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित संगठनों में से एक नेशनलिस्ट लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों के लिए 100 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। संगठन के लोग कथित तौर पर बांग्लादेश के पहाड़ी इलाकों में छिपकर काम कर रहे थे।
08:05 AM, 08-Apr-2024
चुनाव आयोग जाएगा टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर जाएगा। वे दिल्ली में चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात करेंगे।
07:33 AM, 08-Apr-2024
चुनाव आयोग ने की मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
भारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट किया, ‘आप एक हैं! बाहर निकलें, मतदान करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। हमारे चुनावी राजदूत बनें और आइए एक साथ ‘चुनाव का पर्व’ मनाएं। जम्मू-कश्मीर में हमारी स्वीप गतिविधियों के हिस्से के रूप में इस वीडियो को देखें।’
“You Are The One! Step out, vote, and inspire others to do the same. Be our Election Ambassador and let’s celebrate ‘Chunav Ka Parv’ together. Watch this video as part of our SVEEP activities in Jammu and Kashmir,” tweets Election Commission of India.
(Video tweeted by ECI) pic.twitter.com/r3pZ1VSqf4
— ANI (@ANI) April 8, 2024
07:23 AM, 08-Apr-2024
राजनाथ सिंह तमिलनाडु में करेंगे रैली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु के नमक्कल, तेनकासी और नागपट्टिनम में कल एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे।
07:22 AM, 08-Apr-2024
बस्तर में भी रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक रैली को संबोधित करके छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री विजय संकल्प शंखनाद रैली की शुरुआत करेंगे जो बस्तर में हो रही है। प्रधानमंत्री बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भानपुरी के आमाबल गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय क्षेत्रों में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
07:21 AM, 08-Apr-2024
पीएम मोदी चंद्रपुर जिले में रैली को करेंगे संबोधित
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी आज चंद्रपुर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे।
07:19 AM, 08-Apr-2024
Lok Sabha Election 2024 Live: PM मोदी का छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र दौरा; तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करेंगे राजनाथ
Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के के तहत पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। मौसम का मिजाज देखते हुए चुनाव आयोग भी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।