आरोपी रिंकू गिरफ्तार
– फोटो : पुलिस
विस्तार
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ में झगड़े के दौरान बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी रिंकू को पुलिस ने 8 अप्रैल की रात कासंगज रोड के तिराहा नगला जलाल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से को हत्या में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद की है।
आरोप है कि रिंकू का भाई गजेंद्र शराब के लिए एक बोरा गेहूं बेचना चाह रहा था। रिंकू ने विरोध किया तो दोनों में झगड़ा हो गया। रिंकू ने एकनाली बंदूक से दो गोलियां गजेंद्र के सीने में उतार दीं, जिससे गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। गजेंद्र की पत्नी को जब घटना का पता लगा तो उसे 7 अप्रैल को कोतवाली पहुंचकर रिंकू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं।
8 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली की रिंकू नगला जलाल तिराहे से भागने की फिराक में है। कोतवाल आशीष कुमार सिंह अगसौली पुलिस चौकी प्रभारी नवीन की टीम ने उसे दबोच लिया। रिंकू की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक गांव मऊ में एक खेत की झोपड़ी से 12 बोर के दो कारतूसों सहित बरामद कर ली। पुलिस ने रिंकू को चालान कर जेल भेज दिया है।