मौलाना महमूद असद मदनी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अवैध तरीके से हलाल सर्टिफिकेट देने के मामले में यूपी एसटीएफ जमीयत उलेमा-ए- हिंद के अध्यक्ष व मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना महमूद असद मदनी से फिर पूछताछ करेगी। मौलाना मदनी को ईद के बाद राजधानी स्थित एसटीएफ मुख्यालय में तलब किया गया है। बता दें कि मौलाना मदनी से एसटीएफ ने फरवरी में भी दो दिन पूछताछ की थी।
सूत्रों के मुताबिक मौलाना मदनी के साथ हलाल सर्टिफिकेट ट्रस्ट से जुड़े चार अन्य पदाधिकारियों से भी पूछताछ के बाद एसटीएफ को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया है कि हलाल सर्टिफिकेट बांटने से होने वाली कमाई को कई कंपनियों में डायवर्ट किया गया। जिनमें से कई शेल कंपनियां होने की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से एसटीएफ ने मौलाना मदनी को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, मौलाना मदनी हलाल संस्थाओं से जुड़े ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।
चार पदाधिकारी किए थे गिरफ्तार
इस मामले का खुलासा होने के बाद हजरतगंज कोतवाली में हलाल सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं चेन्नई की हलाल इंडिया प्रा. लि., दिल्ली की जमीयत उलेमा-ए- हिंद, मुंबई की हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया और जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद इनके चार पदाधिकारियों मौलाना मुदस्सिर, हबीब यूसुफ पटेल, अनवर खान और मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार किया था।