मुंबईः पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल से दर्शकों के बीच आ रही है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘चमकीला’ पर शुरुआती प्रतिक्रियाएं सामने भी आ गई हैं और ऐसा लगता है कि दर्शक इस म्यूजिकल बायोपिक से बेहद प्रभावित हैं. ‘चमकीला’ पंजाब के रियल लाइफ रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है. इस फिल्म के साथ इम्तियाज अली ने दर्शकों को दिवंगत महान गायक, अमर सिंह चमकीला, “पंजाब के एल्विस प्रेस्ली” की जिंदगी से दर्शकों को रुबरु कराने की कोशिश की है.
सोमवार की शाम को, नेटफ्लिक्स ने MAMI के साथ मिलकर ‘चमकीला’ का प्रीव्यू भी रखा था. इस इवेंट में मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम सहित कई हस्तियां पहुंचीं. स्क्रीनिंग के बाद सेलेब्स ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया और इसे मस्ट वॉच फिल्म बताया था. वहीं अब फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक दे चुकी है.
अमर सिंह चमकीला की बायोपिक पर एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैं सभी को ये फिल्म देखने की सलाह दूंगी. ये फिल्म एक लाइव कॉन्सर्ट की तरह थी. मैं उस शख्स (अमर सिंह चमकीला) को बहुत अच्छे से जानती हूं. मुझे लगता है कि लोगों को इसे इसकी कहानी के साथ ही दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली के लिए और इसके म्यूजिक के लिए देखना चाहिए. ये बहुत ही अच्छे से बनाई गई है.’
“It’s the celebration of a life, that precious” ~ @IamOnir
#AmarSinghChamkilaAtMAMI@NetflixIndia#ImtiazAli @arrahman@diljitdosanjh@ParineetiChopra@_PVRCinemas pic.twitter.com/OV1ZCbfuSx
— MAMI Mumbai Film Festival (@MumbaiFilmFest) April 8, 2024
So many reasons to watch #Chamkila#AmarSinghChamkilaAtMAMI#ShwetaBasuPrasad@NetflixIndia#ImtiazAli @arrahman@diljitdosanjh@ParineetiChopra@_PVRCinemas pic.twitter.com/dOqSuSOxrT
— MAMI Mumbai Film Festival (@MumbaiFilmFest) April 8, 2024
‘चमकीला’ की कहानी
दिलजीत दोसांझ की ‘चमकीला’ की बात करें तो फिल्म की कहानी पंजाबी फोक सिंगर धानी राम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में अमर सिंह चमकीला के नाम से फेमस हुए. 1980 के दशक की शुरुआत में, पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा ने अकेले कनाडा का दौरा किया. इस बीच, भारत में, उनके साथी सुरिंदर सोनिया ने धनी राम के साथ चार गाने रिकॉर्ड किए, जो अक्सर शिंदा के साथ काम करते थे. उनके एल्बम, ताकुये ते तकुआ खड़के ने धनी राम को अमर सिंह चमकीला के नाम से प्रसिद्ध कर दिया. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म में पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ चमकीला का किरदार निभा रहे हैं. अमरजोत का किरदार परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं.
अमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला पंजाब के वो सिंगर थे, जिन्होंने 20 साल की उम्र में अपनी सिंगिंग से पंजाब में धूम मचा दी थी. बहुत ही कम उम्र में चमकीला ने अपने शानदार गानों से लोगों का दिल जीत लिया था. अपने करियर की शुरुआत में सिंह ने कई हिट गाने दिए. अपने छोटे से करियर में चमकीला हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना चुके थे. हालांकि, सिंगर जब महज 27 साल के थे, कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग करते हुए उनकी हत्या कर दी थी. चमकीला की हत्या के इतने साल बाद भी अब तक उनके हत्यारों को पता नहीं लग पाया है.
.
Tags: Bollywood, Diljit Dosanjh, Parineeti chopra
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 14:22 IST