अमर उजाला सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ बुधवार को फर्रुखाबाद पहुंचा। सबसे पहले सुबह रोडवेज बस अड्डा पर चुनाव को लेकर चाय पर चुनावी चर्चा हुई। इसके बाद दोपहर 12 बजे शहर के डीएन कॉलेज में युवाओं से बातचीत की गई। इस दौरान युवाओं ने शिक्षा, रोजगार, विकास समेत कई बुनियादी मुद्दों पर बात रखी।
युवाओं ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व होता है, चुनाव। यह सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। कहा कि लोगों को ऐसा नेता चुनना चाहिए, जो हम की भावना रखें, मैं की नहीं। सबका साथ-सबका विकास करें। आगे कहा कि विकास का रास्ता शिक्षा से होकर जाता है। सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वच्छता आदि पर काम करे।