सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
डाफी टोल प्लाजा के बालू मंडी के पास ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे चालक को पुलिस ने क्रेन से बाहर निकलवाया। ट्रक में कोयला भरा हुआ था। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर लंका थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह है मामला
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी टीपू अहमद (30) बालू मंडी से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बालू लेकर शहर की ओर निकला। हाईवे पर पीछे से आए कोयला लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बालू समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और टीपू ट्रॉली के नीचे दब गया।
टोल प्लाजा के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। लंका पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईद से पहले बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता रईस अहमद सदमे में चले गए। परिवार में कोहराम मच गया।
बालू लदा ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा, चालक समेत दो घायल
चौबेपुर थाना क्षेत्र के हाइवे पर बालू लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर शाहपुर पुलिया से टकराते हुए नीचे पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाराणसी-गाजीपुर हाइवे के एक लेन पर यातायात बाधित हो गया। किसी तरह पुलिस ने जाम छुड़ाया। प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर है।